ताजा पोस्ट

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1660 हुई

ByNI Desk,
Share
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1660 हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा के 10 जिलों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1660 हो गई है। नये मामलों में 65 क्वारंटीन सेंटर से और दो स्थानीय हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 1,39,311 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिनमें से 1660 काेरोना पॉजिटिव पाए गए है। राज्य में 841 सक्रिय मामले हैं और 812 मरीज ठीक हो गए है तथा सात मरीजों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी है। कोरोना के 67 नये मामलों में से सबसे अधिक गंजम जिले से 26 पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमें से 25 प्रवासी है जिन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा जाजपुर और खुर्दा जिले से 11-11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जहां कुल काेरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या क्रमश: 253 और 110 हो गयी है । अन्य आठ जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इकाई अंक तक ही सीमित है। इनमें से अधिकतर क्वारंटीन सेंटर से हैं। प्रदेश में गंजम जिला कोरोना संक्रमण मामले में 394 मरीजों के साथ शीर्ष पर है और इसके बाद जाजपुर में 253, बालेश्वर में 139, खुर्दा में 110 और भद्रक में 106 मामले हैं। इन पांचों जिलों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1002 है जो राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का 60 फीसदी है। हालांकि जाजपुर जिला में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 127 के साथ शीर्ष पर है और इसके बाद गंजम में 108, कटक में 71, पुरी में 60 और खुर्दा में 50 मामले हैं।
Published

और पढ़ें