nayaindia राजस्थान में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं: पूनियां - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

राजस्थान में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं: पूनियां

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने अलवर जिले में सेल्समैन को जलाकर हत्या कर देने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया है।

डा पूनियां ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद अलवर में सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो जिंदा जलाया पढ़कर ऐसा लगता है कि हम अफ्रीका के सोमालिया जैसे देश में रह रहे हैं,जहां कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है, क्या गृहमंत्री गहलोत को अपने पद पर रहने का हक है।

उधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जाने की मांग की हैं। बेनीवाल ने कहा कि अलवर जिले में हुआ यह कृत्य निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अपराध का यह रूप राजस्थान के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करना चाहते है कि अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाये जाए। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले के कुमपुर गांव में शनिवार शाम पांच महीने से तनख्वाह मांग रहे एक शराब ठेके सेल्समैन को जलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं। करीब 20 दिन पहले ही करौली जिले में जमीन विवाद में एक पुजारी की जलाकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें