ताजा पोस्ट

Maharashtra में तीसरी लहर की आशंका! ये सात जिले बढ़ा रहे दहशत, CM की लोगों से अपील- जिंदगी से ना खेलें

Byदिनेश सैनी,
Share
Maharashtra में तीसरी लहर की आशंका! ये सात जिले बढ़ा रहे दहशत, CM की लोगों से अपील- जिंदगी से ना खेलें
मुंबई | Coronavirus In Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलो फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में मुंबई समेत 7 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ी हुई आई है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार का लोगों से कहना है कि वह अपनी जिंदगी से ना खेलें। ये सात जिले तीसरी लहर का सबसे बड़ा करण बन सकते हैं, क्यों कि पिछले 10 दिनों में यहां कोरोना के मामलों की संख्या में कोई गिरावट नहीं देखी गई है। बल्कि नए संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। ये भी पढ़ें :- पश्चिम बंगाल की सीएम Mamata Banerjee लड़ेंगी भवानीपुर सीट से चुनाव, 30 सितंबर को होगा मतदान corona third wave इन सात जिलों में गणेश उत्सव की धूम CM Uddhav Thackeray की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस बात की जानकारी अतिरिक्त प्रमुख सचिव प्रदीप व्यास ने देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र के पुणे, अहमदनगर, सतारा, सोलापुर, सांगली, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग चिंता का विषय बने हुए है। मीटिंग के दौरान डॉ व्यास ने बताया कि इन जिलों में नए संक्रमणों की वृद्धि दर और साप्ताहिक सकारात्मकता दर बहुत ज्यादा है। ऐसे में अब गणेश उत्सव (Ganesh Festival) भी आ रहा है और गणेश उत्सव इन जिलों में बड़े पैमाने पर मनाए जाने की संभावना है, जिसके चलते तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में जिला प्रशासन को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। ये भी पढ़ें :- Third Wave Fear in Kerala! 24 घंटे में 26 हजार पार नए संक्रमित, अब ‘निपाह’ वायरस का भी बढ़ा खतरा Ganeshotsav 2021 सीएम उद्धव ठाकरे की लोगों से अपील- जिंदगी से ना खेलें, हमें भीड़ से बचना होगा वहीं, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इन सात जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताते हुए लोगों से अपील की है कि, जिंदगी से नहीं खेलें, विरोध करें लेकिन कोरोना के खिलाफ। यह हम पर है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकें या उसे आमंत्रित करें। हमें भीड़ से बचना होगा। ये भी पढ़ें :- मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार, लगा ये संगीन आरोप, लाईफ ऐसी लग्जरी की सुनकर नहीं होगा यकीन
Published

और पढ़ें