ताजा पोस्ट

भड़काऊ नारे लगाने वाले भाजपा के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
भड़काऊ नारे लगाने वाले भाजपा के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले ने पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शाह की रविवार को यहां आयोजित रैली के दौरान ‘गोली मारो सालों को...’ नारा लगाने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद रातभर शहर के विभिन्न हिस्सों में छापा मारा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार तिवारी, ध्रुब बोस तथा पंकज प्रसाद के तौर पर हुई है। ये तीन भाजपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सदस्य हैं। पुलिस ने इन तीनों को नया बाजार, हरिदेवपुर तथा भवानीपुर से गिरफ्तार किया। इन सभी काे भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 505, 506 तथा 34 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले बैंकशाल अदालत में पेश करेगी। गौरतलब है कि टेलीविजन पर दिखाये गये वीडियो में शाह की शहीद मीनार में आयोजित रैली के दौरान उपरोक्त भाजपा कार्यकर्ता ‘गोली मारो सालों को...’ के नारे लगाते दिखाई दे रहे थे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता मोहम्मद सलीम ने इस तरह के नारे की आलोचना की और कहा कि यह पहला मौका है, जब कोलकाता में इस तरह के नारे लगे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ शाह के कोलकाता दौरे के दौरान ‘गोली मारो सालों को...’ जैसे नारे लगे। गोड्से के अनुयायी ‘गोली’ मार सकते हैं, लेकिन बंगाल विवेकानंद, काजी नजरूल इस्लाम और टैगोर की भूमि है।” उल्लेखनीय है कि वाम दलों और कांग्रेस ने रविवार को शाह के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया था और ‘गो बैक अमित शाह’ जैसे नारे लगाये थे।
Published

और पढ़ें