वाशिंगटन। वालमार्ट स्टोर के बाहर हुई गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह घटना ओक्लाहोमा के डंकन में वालमार्ट के स्टोर के बाहर हुई। स्थानीय मीडिया ने राज्य के राजमार्ग गश्ती दल और स्थानीय पुलिस के हवाले से यह खबर दी।
टीएनएन टीवी के अनुसार, डंकन पुलिस प्रमुख डैनी फोर्ड ने कहा कि स्टोर के बाहर गोलीबारी हुई और मृतकों में संदिग्ध भी शामिल है। डंकन पब्लिक स्कूल्स ने फेसबुक पर दिए एक बयान के अनुसार, इलाके में स्कूल अस्थायी रूप से बंद हैं।