nayaindia अबकी बार उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की सरकार, 10वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
आज खास

अबकी बार उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की सरकार, 10वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

ByNI Desk,
Share

Dehradun: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के इस्तीफा(Resignation) देने के बाद से नये सीएम को लेकर सस्पेंस (Suspense) अब खत्म हो गया है. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat ) को प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गढ़वाल सीट से लोकसभा के सदस्य चुने गये थे. वे इसके पूर्व 2000 में उत्तराखंड के प्रथम शिक्षा मंत्री बने थे.इसके साथ ही वे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. तीरथ पार्टी के समर्पित नेताओं में से माने जाते हैं. उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के 3 दिनों पहले से ही उत्तराखंड में सियासी उठापटक तेज हो गयी थी. लेकिन अब उत्तराखंड को अपना नया सीएम(New CM) मिल गया है. नये सीएम के चुनाव को लेकर आज विधायकों (MLA) की बैठक (Meeting) में ये निर्षय लिया गया. इस बैठक में अमित शाह (Amit Shah) के कहने पर केंद्रीय मंत्री (Central Minister) रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- निलंबित कांग्रेसी विधायक ने अपने ‘शर्टलेस प्रोटेस्ट’ का किया बचाव

विधायकों को बिना नाम बताए कराया गया था हस्ताक्षर

विधायकों की इस बैठक के शुरु होने के पहले ही भाजपा (BJP) के विधायकों से एक फॉर्म (Form) भरवाया गया था. इस फॉर्म में लिखा गया था कि अमुक नाम के व्यक्ति को सीएम पद चुने जाने से मुझे कोई परेशानी नहीं है. यहां बता दें कि किसी भी फॉर्म में सीएम का नाम नहीं लिखवाया गया था. मतलब ये कि सीएम के नाम की जगह को खाली छोेड़ (Blank space) दिया गया था. इससे स्पष्ट है कि बैठक शुरु होने के पहले भाजपा सीएम के नाम को जगजाहिर नहीं करना चाहती थी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा ने बंगाल में मिथुन सहित 40 तो असम में बनाए 20 स्टार प्रचारक

राज्य के गठन के बाद से अबतक सिर्फ 1 सीएम ने पूरा किया कार्यकाल

ऐसे तो उत्तराखंड में 4 नेताओं के नामों पर मंथन हो रहा था. लेकिन तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat ) इस दौड़ में आगे निकल गये. सूत्रों की मानें तो त्रिवेंद्र रावत (Dhan Singh Rawat) के इस्तीफा देने के बाद से सीएम की रेस में सबसे आगे धन सिंह रावत का नाम था. लेकिन हमेशा चौंकाने वाली भाजपा ने एक बार फिर से उत्तराखंड में सबको चौंका दिया. इसके अलावा जिन अन्य नेताओं के नाम की चर्चा हो रही थी वे हैं राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpaal Maharaj). बता दें कि 2000 में राज्य के गठन के बाद से अबतक कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है.

इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन, महंगाई पर राज्यसभा में आज भी हंगामे की संभावना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें