खेल समाचार

भारत का तलवारबाजी में इतिहास रचने का सपना रहा अधूरा, भवानी देवी को फ्रांस से मिली हार

Share
भारत का तलवारबाजी में इतिहास रचने का सपना रहा अधूरा, भवानी देवी को फ्रांस से मिली हार
नई दिल्ली | Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के तलवारबाजी (Fencing) से भारत के लिए निराशाभरी खबर है। भारत की राष्ट्रीय चैम्पियन भवानी देवी (Bhavani Devi) का इतिहास रचने का सपना इस बार अधूरा रह गया है। आज सीए भवानी देवी का सफर खत्म हो गया है। भवानी देवी को महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल ऑफ 32 के मैच में फ्रांस की मैनन ब्रुनेट (Manon Brunet) ने हरा दिया है। हालांकि भवानी देवी ने इस मैच में ब्रुनेट को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में फ्रांस की ब्रुनेट ने 7-15 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympics 2021 में दूसरे दिन भारत की विजय शुरूआत, पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को दी मात

पदक तालिका

ट्यूनीशिया के खिलाफ जीता था पहला मैच Tokyo Olympics 2020: भारत की भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। उन्होंने अपने शानदार शुरुआत करते हुए ट्यूनीशिया के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। टेबल ऑफ 64 के अपने मैच में नादिया बेन अजीजी के खिलाफ 15-3 के अंतर से जीत हासिल की थी। जिसके बाद भवानी देवी ओलंपिक में तलवारबाजी का मैच जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनी। लेकिन फ्रांस की मैनन ब्रुनेट से मिली हार ने उन्हें गहरा झटका दिया है। ये भी पढ़़ें:- IPL 2021 का रोमांच 19 सितंबर से फिर होगा शुरू, 15 अक्टूबर को दुबई में होगा Final कॉमनवेल्थ में रहा शानदार प्रदर्शन, जीता सिल्वर और कांस्य भवानी देवी भारत की सबसे अच्छी तरवारबाज है। उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप टीम इवेंट्स में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता था, जबकि इसी चैंपियनशिप के इंडिविजुअल इवेंट में उनके नाम एक ब्रांस मेडल भी है। यहीं नहीं 2010 की एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी भवानी देवी ब्रांस मेडल जीत चुकी हैं। ये भी पढ़ें:-  Tokyo Olympics 2020: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास
Published

और पढ़ें