समाचार मुख्य

पैरालिंपिक के एथलीटों से मिले मोदी

ByNI Desk,
Share
पैरालिंपिक के एथलीटों से मिले मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में हिस्सा लेने और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि वे खुद भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। गौरतलब है कि भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल जीते। इनमें पांच  स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य मेडल शामिल रहे। यह किसी भी पैरालिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। paralympic athlete meeting modi टीम के वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो रविवार को जारी किया गया। पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नोएडा के कलेक्टर सुहास एलवाई ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्हें स्कूल ने तीन बार दाखिला नहीं दिया था। ओलिंपिक में रजत जीतने के बाद अब उन्हें प्रधानमंत्री के बाजू में बैठने का मौका मिला है। Read also केजरीवाल फिर बने आप के राष्ट्रीय संयोजक मोदी ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आगे भी वे अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ देशवासी अपने पैरा एथलीट्स के साथ हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने टूर्नामेंट के दौरान भी कई बार खिलाड़ियों से बात की और उनकी हौसलाआफजाई की।प्रधानमंत्री से मिलने वाले सभी खिलाड़ियों ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है। खिलाड़ियों ने कहा कि सब उन्हें पहले विकलांग बोलते थे। प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग कहकर उनके सम्मान में इजाफा किया। पैरालिंपिक के दौरान दूसरे देशों के एथलीट हैरत में थे कि भारत के प्रधानमंत्री अपने एथलीटों से बात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं। सम्मान समारोह में वैसे एथलीट भी पहुंचे थे जो टोक्यो में मेडल नहीं जीत पाए। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि यह बात दिल से निकाल दीजिए कि आप मेडल नहीं जीत पाए। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और देश के लिए यह भी गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में भारत का मान ऊंचा किया।
Published

और पढ़ें