ताजा पोस्ट

गुजरात में जहरीली शराब से 29 की मौत

ByNI Desk,
Share
गुजरात में जहरीली शराब से 29 की मौत
गांधीनगर। शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की जान चली गई। घटना गुजरात के बोटाद जिले की है, जहां सोमवार को जहरीली शराब के सेवन से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मंगलवार को गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि बेहद जहरीले मिथाइल अल्कोहल से शराब बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई है और उनमें से अधिकतर को हिरासत में लिया गया है। मामला सोमवार की सुबह तब सामने आया जब बोटाड के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों को उनकी हालत बिगड़ने पर बरवाला क्षेत्र और बोटाद कस्बों के सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब के सेवन से देर शाम तक 29 लोगों की मौत हो चुकी थी। उनमें से 22 बोटाद जिले के विभिन्न गांवों के थे, जबकि बाकी लोग पड़ोसी अहमदाबाद जिले के थे। इसके अलावा, 45 से अधिक लोग भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में भर्ती हैं। पुलिस महानिदेशक भाटिया ने कहा- फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला है कि पीड़ितों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था। हमने हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अधिकतर आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया है।  गुजरात का आतंकवाद निरोधक दस्ता और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल है। इस बीच गुजरात के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में शराबबंदी लागू है फिर भी अवैध शराब बेची जा रही है।
Tags :
Published

और पढ़ें