हाजीपुर । Bihar Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में हुए बेहद ही भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 लोगों की जान ले ली है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। साथ ही इस दर्दनाक हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये हादसा रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि, ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग एक स्थानीय देवता ‘भूमिया बाबा’ की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के पास खड़े थे। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- एमपी में राहुल आएंगे 23 को, विवाद अभी से शुरू…
शादी की रस्म के लिए जमा हुए थे लोग
पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में शादी की एक रस्म निभाने के लिए बगल के लोगा जमा हुए थे। तभी महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज स्पीड से आ रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और लोगों की भीड़ का कुचल दिया।
पीएम मोदी की ओर से 2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
Bihar Road Accident: पीएम मोदी की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है।
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी अपने पांवों व भारत जोडा यात्रा पर भी खुद ही कुल्हाड़ी मारते हुए! – हरि शंकर व्यास