ताजा पोस्ट

ट्विटर का सौदा खटाई में

ByNI Desk,
Share
ट्विटर का सौदा खटाई में
नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की बिक्री का सौदा खटाई में पड़ गया है। इसे खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने बताया है कि सौदे को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया है। कुछ दिन पहले ही मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का सौदा किया था। सौदे पर अंतिम फैसला होने से पहले शुक्रवार को मस्क ने ट्विट करके बताया है कि सौदे को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि ट्विटर पर फर्जी अकाउंट की संख्या की वजह से यह फैसला किया गया है। मस्क ने कहा है कि ट्विटर पर स्पैम या फर्जी अकाउंट क्या सचमुच पांच फीसदी से कम हैं? उन्होंने कहा कि इसके सही कैलकुलेशन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। इससे पहले ट्विटर ने बताया था कि 2022 की पहली तिमाही उसके मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स में स्पैम अकाउंट की संख्या पांच फीसदी से कम हैं। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा था कि ये केवल अनुमान है और स्पैम अकाउंट की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। ट्विटर खरीदने के सौदे को रोके जाने की जानकारी सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट में 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए। ट्विटर ने कहा- हमने अकाउंट के सैंपल का इंटरनल रिव्यू किया है। इसमें अनुमान लगाया है कि 2022 की पहली तिमाही के दौरान स्पैम अकाउंट की संख्या पांच फीसदी से कम है। कंपनी ने कहा- स्पैम अकाउंट का हमारा अनुमान ऐसे अकाउंट की वास्तविक संख्या को सटीक रूप से नहीं दिखाता है। इसकी संख्या हमारे अनुमान से ज्यादा भी हो सकती है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल को 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। मस्क के पास ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी पहले से है। ट्विटर खरीदने का प्रस्ताव देने से 10 दिन पहले चार अप्रैल को यह जानकारी सामने आई थी कि वे ट्विटर में शेयरधारक हैं। बहरहाल, मस्क ने भले ही शुरुआती प्रस्ताव 43 अरब डॉलर का दिया था, लेकिन ट्विटर की डील को मंजूरी के बाद ये आंकड़ा 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
Tags :
Published

और पढ़ें