ताजा पोस्ट

Twitter ने पहले उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, फिर वापस लगाया, सरकार ने जताई नाराजगी

Share
Twitter ने पहले उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, फिर वापस लगाया, सरकार ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली । सोशल मीडिया वेबसाइट Twitter ने भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने के बाद अपनी गलती स्वीकार करते हुए अकाउंट फिर से वेरिफाइड कर दिया है. इससे पहले ट्विटर ने वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल को अनवेरीफाइड कर दिया था और ब्लू टिक हटा दिया था. वैंकया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वेरिफिकेशन हटाने से आईटी मंत्रालय काफी नाराज है. सरकार की ओर से साफ तौर पर कहा गया था कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने अपनी स्वीकार की और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के ट्विटर अकाउंट को दोबारा वेरिफाइड कर दिया. ये भी पढ़ें:-  देश में 24 घंटे में 3380 Corona मरीजों की मौतों ने फिर बढ़ाई चिंता, नए मामलों में लगातार गिरावट खबरों की माने तो कुछ लोगों कहना है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया था. सुत्रों के अनुसार, वेंकैया नायडू का निजी अकाउंट 6 महीनों से निष्क्रिय था. ये भी पढ़ें:- Donald Trump फिर सुर्खियों में, Facebook ने अकाउंट किया दो साल के लिए सस्पेंड Twitter के इस कदम से नाराज BJP मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने ट्विटर पर सवालिया निशान उठाते हुए इसे भारत के संविधान पर हमला करार दिया है. गौरतलब है कि नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद जारी है. अब ऐसे में यह मामला कहीं विवाद को और न बढ़ा दें. ये भी पढ़ें:- West Bengal:  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर छाई ‘ममता दीदी’, PM Modi की फोटो गायब
Published

और पढ़ें