ताजा पोस्ट

मूसेवाला की हत्या में शामिल दो हमलावर मारे गए

ByNI Desk,
Share
मूसेवाला की हत्या में शामिल दो हमलावर मारे गए
चंडीगढ़। पंजाबी के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल संदिग्धों के साथ पंजाब पुलिस की मंगलवार को मुठभेड़ हुई। अमृतसर के पास एक गांव में चार घंटे चली इस मुठभेड़ में गैंगेस्टर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू मारे गए। तीन पुलिसवाले और पत्रकार भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों गैंगेस्टर मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। पुलिस के इनके एक गांव में छिपे होने की जानकारी मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने गांव को घेर कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जगरूप रूपा पहले मारा गया लेकिन दूसरा संदिग्‍ध मनप्रीत सिंह करीब एक घंटे तक फायरिंग करता रहा। करीब चार घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद उसे भी मार गिराया गया। यह मुठभेड़ अमृतसर के भकना कलानौर गांव में हुई। अपराधियों की गोलीबारी में एक न्‍यूज चैनल के कैमरामैन को भी पैर में गोली लगी है। राज्‍य के पुलिस प्रमुख गौरव यादव भी अमृतसर से करीब 20 किमी दूर भाकना गांव स्थित मुठभेड़ की जगह पर पहुंचे थे। पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्‍टर टॉस्‍क फोर्स की अगुवाई करने वाले एडीजीपी प्रमोद बेन ने बताया कि मारे गए अपराधियों के पास से एके 47 और विदेशी पिस्टल के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस और मैग्जीन बरामद हुए हैं। कहा जा रहा है कि मनप्रीत ही वो शूटर था, जिसने सबसे पहली गोली एके 47 राइफल से मूसेवाला पर चलाई थी।
Tags :
Published

और पढ़ें