राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

UP में दो बस हादसे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 4 की मौत, कन्नौज में तीन की मौत

Accident

लखनऊ | UP Bus Accident: देश में पड़ रही भीषण सर्दी और घने ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। घना कोहरा तो हर रोज एक्सीडेंट का कारण बन रहा है। घने कोहरे के चलते फिर भीषण सड़क हादसा हो गया है। उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस चालक ने डीसीएम वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मारे गए 4 लोगों में 3 महिलाएं और एक पुरुष हैं।

ये भी पढ़ें:- तनाव से कैंसर तक में तुलसी उपयोगी!

लखीमपुर खीरी जा रही थी बस
पुलिस ने हादसे में मारे गए यात्रियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी जा रही थी। पुलिस ने ये भी आशंका जताई है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी और वह आगे वाहन को नहीं देख पाया। जिसके चलते ये हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- संघ की राहुल यात्रा पर असल सोच क्या?

दूसरा बस हादसा कन्नौज में, तीन की मौत
UP Bus Accident: यहीं नहीं, यूपी के कन्नौज में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक निजी स्लीपर बस दिल्ली से लखनऊ जाते समय ठठिया थाना क्षेत्र के पास पिपरौली गांव में हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये हादसा रविवार रात में हुआ है।

ये भी पढ़ें:- झारखंड में भाजपा ने हाथ खड़े कर दिए!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें