
नई दिल्ली | Uncontrol Corona! भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। एक ही दिन में आज देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा साढ़ 3 लाख के करीब पहुंच गया है। यहीं नहीं कोरोना लगातार बढ़ी संख्या में लोगों की जान भी ले रहा है। जिससे देश में अबतक मरने वालों की तेजी से 5 लाख की ओर बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से जैसे-तैसे उबर रहा केरल राज्य एक बार फिर से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में 46 हजार 387 नए मामले सामने आ गए हैं जबकि, 32 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ केरल में ओमिक्रॉन के 62 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद इनके कुल मामलों की संख्या 707 हो गई है।
Uncontrol Corona! इसी बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कल 2 लाख 51 हजार 777 लोग ठीक हुए हैं। देश में लगातार आ रहे बड़ी संख्या में नए मामलों के कारण एक्टिव केस बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 पहुंच गए है।
ये भी पढ़ें:- इंडिया गेट पर 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति आज से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी, कांग्रेस ने जताया विरोध
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 88 हजार 396
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806
अभी कुल एक्टिव केस – 20 लाख 18 हजार 825
अबतक ओमिक्रॉन केस – 9 हजार 692
अबतक कुल टीकाकरण – 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज
ये भी पढ़ें:- आप ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धूरी से चुनाव लड़ने के लिए चुना, क्या चल पाएंगी केजरीवाल की रणनीति
– दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,306 नए मामले और 43 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
– कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 47,754 नए मामले और 29 मौतें, सक्रिय मामले 2,93,231
– गुजरात में पिछले 24 घंटे में 24,485 नए मामले और 13 मौतें, सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख पार।
– असम में 7,929 नए मामले और 12 मौतें।
– महाराष्ट्र में 46,197 नए कोविड मामले, 37 मौतें, सक्रिय मामले बढ़कर 2,58,569
– पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,959 नए मामले और 37 मौतें। राज्य में सक्रिय मामले 1,44,809