ताजा पोस्ट

अखिलेश यादव पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा- हार के बाद बोलेंगे अखिलेश, ईवीएम बेवफा है...

ByNI Political,
Share
अखिलेश यादव पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा- हार के बाद बोलेंगे अखिलेश, ईवीएम बेवफा है...
नई दिल्ली | UP Elections 2022: विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जुबानी जंग का अखाड़ा बना उत्तर प्रदेश पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ है। पूरे राज्य में होली से पहले ही चुनावी गुलाल उड़ रही हैं और सभी पार्टियों के दिग्गज यहां रैन बसेरा बनाए हुए हैं। सुबह होते ही चुनाव के लिए नेताजी निकल पड़ते हैं और अपने-अपने पक्ष में वोट की अपील करने लगते हैं। ऐसे में इनके आरोप-प्रत्यारोप माहौल को गरमाए रखते हैं। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया जी अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। ये भी पढ़ें:- UP में चौथे चरण की वोटिंग से पहले थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब होगी पार्टियों की असली परीक्षा हार के बाद बोलेंगे अखिलेश, ईवीएम बेवफा है... UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है जिसके 3 चरण पूरे हो चुके हैं। अब यहां चौथे चरण की तैयारियां जारी है। ऐसे में सोमवार को यूपी की बांदा सीट पर प्रचार करने पहुंचे और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा का गुंडाराज, माफिया राज और आतंकियों से गठजोड़ जनता को स्वीकार्य नहीं होगा। अखिलेश यादव यूपी में 100 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे। वह करहल से भी चुनाव हारेंगे और 10 मार्च को मतगणना के दौरान कहेंगे कि ईवीएम बेवफा है। ये भी पढ़ें:- कर्नाटक शिवमोगा में दो गुटों में पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग, दागे आंसू गैस के गोले SP Apna Dal (K) meeting भाजपा के बूथों पर नाचेंगे भूत वहीं दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि, समाजवादी पार्टी हर चरण में आगे जा रही है, पार्टी चौथे चरण में ही दो शतक लगा देगी और सातवें चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे। बुधवार को 59 सीटों पर चौथे चरण के लिए होगी वोटिंग आपको बता दें कि, यूपी में तीन चारणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे और 624 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद होगी। आपको बता दें कि, चौथे चरण के लिए जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें 90 फीसदी भाजपा के पास हैं। चौथे चरण में पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में भी मतदान होगा।
Published

और पढ़ें