ताजा पोस्ट

Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा

ByNI Desk,
Share
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा
लखनऊ। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राज्य सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के तहत सोमवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मृतक किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग के साथ साथ आशीष मिश्र के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की थी। पुलिस ने इसे स्वीकार कर लिया और आशीष मिश्र सहित 14 लोगों पर हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा करने का केस दर्ज हुआ है। यह केस बहराइच के नानपारा के रहने वाले जगजीत सिंह की तहरीर पर तिकुनिया थाने में लिखा गया है। Lakhimpur Kheri Violence: Lakhimpur Kheri Violence: Read also Pandora paper leak: पैंडोरा पेपर्स में 380 भारतीयों के नाम दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के ड्राइवर की तहरीर पर तिकुनिया थाने में ही अज्ञात किसानों पर हत्या, जानलेवा हमला, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के खास शिवपुरी के सभासद सुमित जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने 30 उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया है। तिकुनिया कोतवाली में धारा 302, 147 और 336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। Lakhimpur Kheri Violence:
Published

और पढ़ें