ताजा पोस्ट

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव में अनोखा मतदान केंद्र

ByNI Desk,
Share
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव में अनोखा मतदान केंद्र
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अनोखा मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसकी सभी मतदाता तारीफ कर रहे हैं। नगर पालिक निगम कोरबा के विकास नगर कुसमुंडा में रेल गाड़ी के डिब्बो की शक्ल देकर बड़े ही आकर्षक ढंग से मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां वार्ड नम्बर 58 ईमली छापर और वार्ड नम्बर 59 विकास नगर के 7 पोलिंग बूथ हैं। प्राथमिक शाला के इन मतदान केंद्रों की दीवाल को रेल के डिब्बे की तरह पेंट किया गया है। दूर से देखने पर हूबहू रेल के डिब्बे नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें :- परिवार प्रणाली को सुदृढ़ करने की जरुरत : नायडु
मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में वोट डालने मतदाता पहुँच रहे है, जिसमें युवा और बड़े बुजुर्ग भी शामिल है। वार्ड 58 की 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम बाई गुप्ता ने कहा बूथ को देखकर पहले तो रेल के डिब्बे का धोखा हुआ। करीब आने पर सच्चाई का पता। प्रेमबाई चलने फिरने में असमर्थ है, बावजूद इसके अपने पुत्र के साथ मतदान करने पहुंची और समाज के सामने एक बड़ी मिशाल पेश कर गयीं।
Published

और पढ़ें