ताजा पोस्ट

अभी नहीं लौट रहे हैं किसान

ByNI Desk,
Share
अभी नहीं लौट रहे हैं किसान
नई दिल्ली। किसान आंदोलन खत्म होने और किसानों के घर लौटने की अटकलों पर विराम लग गया है। पंजाब की 32 जत्थेबंदियों की बैठक के बाद खबर आई थी कि अब किसान घर लौटने को तैयार हैं। लेकिन इन जत्थेबंदियों ने साफ कर दिया है कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि आंदोलन के बारे में जो भी फैसला होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में ही होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है लेकिन इसे लेकर चल रहा किसान आंदोलन कब खत्म होगा यह फैसला चार दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में होगा। इस बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर कोई न कोई महत्वपूर्ण फैसला करेंगे। इसी बैठक में तय होगा कि किसान वापस घर जाएंगे या लगातार दूसरी सर्दियों में आंदोलन जारी रखेंगे। किसान अब न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं।  Read also संसद में पत्रकार एंट्री घटाने के खिलाफ मार्च भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीप प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को ट्विट करते हुए कहा कि चार दिसंबर की संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर महत्वपूर्ण फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता करेगी तो किसानों की शाहदत से जुड़े पूरे तथ्य भी सामने रखे जाएंगे। इससे पहले उन्होंने यह भी आंदोलन खत्म करने की खबरों का खंडन करते हुए ट्विट किया कि पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों का बड़ा ऐलान या तो पूरे मुल्क के किसानों के घर एमएसपी जाएगी या हमारी लाशें। उन्होंने आगे कहा- इसका भी ध्यान रखना, समय के साथ भूलना नहीं है सजा इसको भी दिलवा कर जाएंगे। यह बात उन्होंने लखीमपुरी खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के लिए कही।
Published

और पढ़ें