ताजा पोस्ट

मोदी, शाह के आरोपों पर बोले अखिलेश

ByNI Desk,
Share
मोदी, शाह के आरोपों पर बोले अखिलेश
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगाए आरोपों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पलटवार किया है। उन्होंने गुटखा और इत्र कारोबारी पीयूष जैन से अपने को अलग करते हुए कहा कि भाजपा ने इस बार गलती से अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां हुई छापेमारी का परोक्ष जिक्र करते हुए सपा पर हमला किया था और अमित शाह ने नाम लेकर समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया था। Up asseimbly election Akhilesh Read also ‘सत्ता’ संग ही 47 में ‘भय’ भी ट्रांसफर! अखिलेश यादव ने समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले इस पर जवाब देते हुए कहा कि इत्र कारोबारी कॉल डिटेल रिकॉर्ड से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे, जो उनके संपर्क में थे। उन्होंने दावा किया कि गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा। अखिलेश ने कहा- समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच किया गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। भाजपा पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा- बीजेपी ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी के यहां छापा मार दिया। गौरतलब है कि आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी में कानपुर में गुटखा और इत्र कारोबारी के घर से करीब 257 करोड़ नकद, 25 किलो सोना और ढाई  सौ किलो चांदी बरामद की गई है। पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Published

और पढ़ें