ताजा पोस्ट

UP Board 10th Exam Cancelled: UP सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, कक्षा में 11 प्रमोट होंगे विद्यार्थी

Share
UP Board 10th Exam Cancelled: UP सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, कक्षा में 11 प्रमोट होंगे विद्यार्थी
नई दिल्ली। UP Board 10th Exam Cancelled: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने स्टूडेंट्स का फ्यूचर दांव पर लगा रखा है. कोरोना के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गई है. पहले सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th ) की परीक्षा इस महामारी ने रद्द करवा दी, अब उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं (UP Board 10th Exam) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. लेकिन 12वीं बोर्ड  (UP Board 12th Exam) की परीक्षा को अभी रद्द नहीं किया गया है. इसे कराने की प्रक्रिया जारी है. राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की ओर से बताया गया है कि अब 10वीं की परीक्षा को रद्द कर, सभी विद्यार्थियों को कक्षा 11 में प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - 1 जून को हो सकती है CBSE Board 12th परीक्षा की घोषणा, ऐसा रहेगा Exam का पेटर्न 12वीं बोर्ड परीक्षा जुलाई में वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराने पर विचार चल रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में परीक्षा का समय घटाकर 1ः30 घंटे कर दिया जाएगा. विद्यार्थियों को परीक्षा में 10 में से केवल 3 प्रश्न करने होंगे. ये भी पढ़ें - CBSE की रजिस्ट्रेशन डेट में फिर बदलाव,  डिटेल जानने के लिए पढें पूरी खबर आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हवाले से पहले विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 12वीं की परीक्षा के लिए पेपर प्रिंट हो चुके हैं और डिकोड कॉपियों के सेट बन चुके हैं. यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कुल 8513 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. गौरतलब है कि राज्य में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है. एक बार राज्य में हुए पंचायत चुनाव के मध्यनजर तो दूसरी बार कोरोना संक्रमण के कारण. लेकिन इस बार 10वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा को रद्द ही कर दिया गया है. ये भी पढ़ें - Exam Cancelled: महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, कहा- CBSE व ICSE  को भी परीक्षाएं टालने को कहेंगे 
Tags :
Published

और पढ़ें