Site icon Naya India

VIDEO: यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीएम मोदी को बताया भगवान का रूप, कहा- मोदी जैसा महापुरुष धरती पर एक बार ही आता है

लखनऊ | Upendra Tiwari News: यूपी में आगामी विधान सभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) को लेकर पार्टियों के बीच घमासान तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के कशिदें बुनने में लगे हैं। इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उपेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भगवान का रूप बताया है और कहा है कि, ऐसा महापुरुष धरती पर एक ही बार आता है। अपने इस बयान को लेकर मंत्री जी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- West Bengal की ममता सरकार का बड़ा फैसला, 7 नवंबर से पान-मसाला और गुटखे पर प्रतिबंध

ऐसा महापुरुष धरती पर एक बार ही आता है…

Upendra Tiwari News: उपेंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश विधान सभा फेफना विधान सभा क्षेत्र से बलिया जिले के सदस्य हैं। उन्होंने यूपी के बड़े नेता अंबिका चौधरी बीएसपी (पूर्व-सपा नेता) को हराया।

यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी हरदोई में मंगलवार को एक कार्यक्रम स्वच्छता संगोष्ठी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी मंत्री जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भगवान का रूप बताया और कहा कि, मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा महापुरुष धरती पर एक बार ही आता है। नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, वो साक्षात भगवान के रूप हैं। अपने इस बयान के बाद मंत्री जी फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:- पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह आज करने जा रहे बड़ा ऐलान, क्या हो सकता है BJP के साथ गठबंधन!

कई बार विवादित बयान देकर रहे चर्चा में

उपेंन्द्र तिवारी अपने विवादित बयानों को लेकर कई बार विपक्ष और लोगों के निशाने पर भी रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विवादित बयान दिया था।

Exit mobile version