यूथ करियर

UP News: कौशल विकास मिशन के तहत, 6 लाख 85 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

ByNI Desk,
Share
UP News: कौशल विकास मिशन के तहत, 6 लाख 85 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में छह लाख 85 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी। सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज UP Skill Development Mission की राज्य संचालन समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए मिशन की वार्षिक प्रशिक्षण कार्य योजना मंजूर की गई जिसके अनुसार 6.85 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमें 1.50 लाख परम्परागत शिल्पकारों को उनकी शिल्पकला के उन्नयन के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जायेंगे। इसे भी पढ़ें - Night Curfew in Rajasthan : सख्त हुई सरकार, शहरों में अशोक गहलोत दिखा रहे सख्ती, क्या लग सकता है फिर से लॉकडाउन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और गति प्रदान करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा अनुबंधित प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ अनुबंधित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में संसाधनों के अधिकतम सदुपयोग तथा अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गयी आधार इनेबुल्ड बायोमैट्रिक उपस्थिति को भी प्रदेश में प्रभावी करने पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावा सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर कोविड संक्रमण के कारण आवश्यक सावधानियाँ व कोविड प्रोटोकाॅल के तहत आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित के निर्देश दिये गये। इसे भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली सरकार का ई-रिक्शा चालकों के लिए महत्वपूर्ण फैसला, जानें क्या है खुशखबरी बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत कुमार सहगल, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, सचिव मुख्यमंत्री एवं व्यावसायिक शिक्षा आलोक कुमार, उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक कुणाल सिल्कू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Published

और पढ़ें