ताजा पोस्ट

UP: लखनऊ में धारा 144 लागू, आज से 30 दिन तक इन सब पर रहेगा प्रतिबंध

ByNI Desk,
Share
UP: लखनऊ में धारा 144 लागू, आज से 30 दिन तक इन सब पर रहेगा प्रतिबंध
लखनऊ | Section 144 in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखन¬ऊ में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए आज मंगलवार से धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने यह कदम किसान संगठनों व अन्य संभावित धरना प्रदर्शनों के चलते उठाया है। राजधानी में 30 दिनों के लिए धारा 144 लगाई गई है, जो 7 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी। अगर कोई भी धारा 144 का उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने इस दौरान आमजन से सहयोग की अपील की है। ये भी पढ़ें:- ‘अपने तरीके सुधारें’: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में खराब उपस्थिति पर भाजपा सांसदों को लगाई फटकार इन सब पर रहेगा प्रतिबंध प्रशासन के इस आदेशानुसार राजधानी लखनऊ में विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन या वाहन के साथ प्रदर्शन की मनाही होगी। विधानसभा के आस पास ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर, हथियार, ट्रैक्टर ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी आदि लेकर आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। ये भी पढ़ें:- UP Election : पीएम मोदी की लाल टोपी के तंज पर अखिलेश का पलटवार, कहा- BJP के लिए है ‘रेड अलर्ट’ railway protection force rpf धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी Section 144 in Lucknow: लखनऊ में आज से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी। बंद स्थानों पर एक समय में 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ये भी पढ़ें:- फैक्ट चेक: क्या आपको महात्मा गांधी की तस्वीर के पास हरे रंग की पट्टी वाले 500 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं करना चाहिए इन मिलेगी छूट राजधानी में धारा 144 के दौरान इमरजेंसी सेवाओं में पूरी तरह से छूट रहेगी। चिकित्सा सेवाएं अपने नियमित रूप में चलती रहेगी। किसी भी तरह की इमरजेंसी में पूर्व परमिशन पर आवाजाही में छूट दी जा सकेगी। ये भी पढ़ें:- Mahbooba Mufti ने भारत-पाक के क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा-यह गांधी का भारत नहीं, गोडसे का… ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार 10 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त कोविड -19 वैक्सीन खुराक रखने वाले शीर्ष 5 राज्यों में शामिल
Published

और पढ़ें