ताजा पोस्ट

यूपी के तीन डीएम, दो एसपी हटाए गए

ByNI Desk,
Share
यूपी के तीन डीएम, दो एसपी हटाए गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच आयोग ने तीन जिलों के कलेक्टर और दो एसपी हटाने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने कई चुनाव आयोग से कई अधिकारियों की शिकायत की है। Read also मुंबई में भीषण आग, छह की मौत बहरहाल, चुनाव आयोग ने तीन जिलों के कलेक्टरों को हटा कर उनकी जगह नए अधिकारियों को नियुक्त कराया है। फिरोजाबाद में सूर्यपाल गंगवार को नया डीएम बनाया गया है। बरेली में कलेक्टर के रूप में शिवकांत द्विवेदी की तैनाती की गई है, जबकि कानपुर सिटी में नेहा शर्मा जिलाधिकारी बनाई गई हैं। इसी तरह कौशांबी में हेमराम मीणा नए एसपी होंगे, जबकि फिरोजाबाद में आशीष तिवारी नए एसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। आयोग ने फिरोजाबाद में कलेक्टर और एसपी दोनों बदल दिए हैं।
Published

और पढ़ें