ताजा पोस्ट

मौर्य के घर हुई बैठक, योगी भी पहुंचे

ByNI Desk,
Share
मौर्य के घर हुई बैठक, योगी भी पहुंचे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी हलचल में मंगलवार को एक बड़ा मोड़ आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार को हुई कोर कमेटी की बैठक के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी के सारे बड़े नेता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( yogi adityanath keshav prasad Maurya ) के घर पहुंचे। चार साल में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बैठक हुई। इस दौरान संघ के कई बड़े पदाधिकारी और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि लंबे समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। योगी और मौर्य के बीच आपसी मनमुटाव कई बार खुलकर भी सामने आ चुका है। एक हफ्ते पहले ही आगरा में एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा दिल्ली से ही तय होगा। मौर्य के अलावा पार्टी के कई और नेताओं ने मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किए जाने के मसले पर बयान दे चुके हैं। पार्टी के नेता पिछले करीब एक महीने से विवाद सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं।

Weather Forecast: Monsoon को लेकर अब आई ये खबर! इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-राजस्थान को करना होगा इंतजार

बहरहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह सहित कुछ और पदाधिकारी भी केशव मौर्य के आवास पर पहुंचे थे। सभी लोगों ने वहीं पर दोपहर का भोजन किया और केशव मौर्य के बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया। दरअसल, कोरोना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने बेटे की शादी की थी। शादी में प्रोटोकॉल की वजह से नेता-मंत्री आदि शामिल नहीं हुए थे। इससे पहले सोमवार रात में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( yogi adityanath keshav prasad Maurya ) और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान केंद्रीय नेतृत्व के सामने योगी और मौर्य के बीच की अनबन सामने आई थी। केशव ने पार्टी और सरकार में अनदेखी की शिकायत की थी।
Published

और पढ़ें