ताजा पोस्ट

घोर कलयुग ! 2 साल से बीमार बाप की सेवा कर रही थी बेटी, मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान शव छीनने पहुंच गये दोनों भाई...

Share
घोर कलयुग ! 2 साल से बीमार बाप की सेवा कर रही थी बेटी, मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान शव छीनने पहुंच गये दोनों भाई...
कानपुर | Fight on the road for dead body : आज के दौर में जीते जी संतान मां बाप को सामान नहीं देती और मरने के बाद ढोंग करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. कानपुर की सड़क पर 2 दिनों पहले एक अजीब नजारा देखने को मिला. जानकारी के अनुसार पिता के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए दो भाई, बहन और घर का दामाद आपस में इस तरह उलझे की सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी. यह पूरी लड़ाई मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर थी. एक ओर पिता का शव ट्रैक्टर में रखा नजर आया तो दूसरी ओर भाई बहन अंतिम संस्कार को लेकर सड़क पर ही झगड़ते दिखे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि अब आ गया पूरा कलयुग. Fight on the road for dead body :

2 वर्ष में बीमार बाप को देखने नहीं पहुंचे बेटे

Fight on the road for dead body : इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक की आयु 85 वर्ष थी और उनका नाम रामप्रसाद था. रामप्रसाद 2 वर्षों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. इस दौरान उनके दोनों बेटों में से कोई भी उनके इलाज के लिए आगे नहीं आया. यहां तक कि अपने बूढ़े पिता को इन्होंने घर से निकाल दिया था. यही कारण है कि वह पिछले 2 सालों से अपनी बेटी कमलेश कुमारी के साथ रहने लगे थे. बेटी और दामाद के इलाज और सेवा से खुश होकर बाप ने सारी जमीन ज्यादा ही बेटी के नाम कर दी थी. यही कारण था कि दोनों बेटे अपनी बहन और पिता से खासे नाराज थे. इसे भी पढ़ें - Tokyo Olympic 2021 hockey : कप्तान रानी का छलका दर्द, कहा- हमला और जातिसूचक गाली देने भारतीय नहीं हो सकते … Fight on the road for dead body :

बेटों ने की रास्ते में लाश छीनने की कोशिश की

Fight on the road for dead body : राम प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गंगा के किनारे ले जाया जा रहा था. राम प्रसाद के नाती ने अपने नाना को मुखाग्नि देने की सारी तैयारी कर ली थी. लेकिन तभी रास्ते में दोनों भाई पहुंच गया और लाश छीनने की कोशिश करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला शांत कराया. इसे भी पढ़ें- राहत की खबर! कोरोना के बढ़ते हुए मामलों में इस राज्य का एक जिला हुआ कोरोना फ्री, पॉजिटिविटी रेट जीरो
Published

और पढ़ें