sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

यूपी निकाय चुनाव : 11 बजे तक 20.62 फीसद मतदान

यूपी निकाय चुनाव : 11 बजे तक 20.62 फीसद मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को मतदान (Vote) जारी है। 11 बजे तक 20.62 फीसद मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 बजे तक 20.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मिजार्पुर में केंद्रीय मंत्री व मिजार्पुर की सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने मतदान किया। बताया जा रहा है कि कन्नौज के गुरसहायगंज में मतदान के दौरान भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। बदायूं में मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। 

बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। मतदाताओं को मास्क वितरित किए जा रहे हैं और सैनिटाइज किया जा रहा है। हर बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई हैं। सीएमओ डा. प्रदीप कुमार (Dr. Pradeep Kumar) वाष्र्णेय कोविड हेल्प डेस्क की निगरानी भी करा रहे हैं। बुलंदशहर में सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना पांड़ा फूट फूटकर रोती दिखाई दीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नगर के यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बनाए गए मतदान केंद का यह मामला बताया जा रहा है। प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पीलीभीत की नगर पंचायत कलीनगर की वार्ड नंबर चार निवासी सरिता की बुधवार रात मझोला के पोनीगंज से शादी हुई। गुरुवार को विदाई होनी थी। सरिता ने मतदान की अहमियत को गंभीरता से लिया। ससुराल विदा होने से पहले उन्होंने कलीनगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मतदान किया। 

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा अमेठी समेत 38 जिलों में मतदान हो रहा है। वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के मेयर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। आयुक्त ने बताया कि सात नगर निगमों-मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6,111 मतदेय स्थल एवं 1,798 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसी तरह 95 नगर पालिका परिषदों में 8,198 मतदेय स्थल तथा 2,537 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें