ताजा पोस्ट

Uttar Pradesh : शाह ने आजमगढ़ में रखी स्टेट यूनिवर्सिटी की नींव, कहा- उनके लिए JAM का मतलब जिन्ना, आजम खान और मुख्तार है....

Share
Uttar Pradesh : शाह ने आजमगढ़ में रखी स्टेट यूनिवर्सिटी की नींव, कहा- उनके लिए JAM का मतलब जिन्ना, आजम खान और मुख्तार है....
आजमगढ़ | Amit Shah UP Election : देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. शाह का यह दौरा काफी महीनों में राजनीतिक माना जा रहा है क्योंकि वे आगामी विधानसभा चुनाव के पहले इस दौरे के दौरान कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. इसी क्रम में आज अमित शाह ने आजमगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार के पहले हम आजमगढ़ को कट्टरवादी सोच और आतंकवाद का गढ़ समझा जाता था. उन्होंने कहा कि अब आजमगढ़ मां सरस्वती का धाम बनने जा रहा है क्योंकि यहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो रहा है.

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

Amit Shah UP Election : अपने संबोधन के दौरान अमित चाहने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि हमारी सरकार में JAM का अर्थ जन धन बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल से है. हम पूरी तरह से लोगों को इन तीनों मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए प्रयत्नशील हैं. शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए इसके विपरीत J से जिन्ना , A से आजम खान और M से मुख्तार है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली वायु प्रदूषण: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को देखते हुए बुलाई आपात बैठक

पहले चलता था जातिवाद और परिवारवाद

Amit Shah UP Election : अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में जातिवाद और परिवारवाद का राज करता था. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्त कराने के लिए जो काम किया है वह जनता से छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कैराना से पलायन कर रहे हैं लेकिन अब लोग वापस आ रहे हैं यदि हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है. शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से माफिया बाहर जा चुका है और यहां कानून का राज हो गया है. इसे भी पढ़ें-शाहिद अफरीदी ने कहा ‘संन्यास ले विराट कोहली’…
Published

और पढ़ें