ताजा पोस्ट

Uttarakhand : सत्ता संभालते ही सीएम धामी ने ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने का किया ऐलान

ByNI Desk,
Share
Uttarakhand : सत्ता संभालते ही सीएम धामी ने ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने का किया ऐलान
नई दिल्ली | Uttarakhand Uniform Civil Code: उत्तराखंड के दोबारा से मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) किया जाएगा। ऐसे में अब उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने जा रहा है। मंत्रीमंडल ने जताई सहमती गुरूवार को उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि, हमने राज्य में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने भी सहमति जता दी है। बता दें कि सीएम धामी ने बुधवार को शपथ लेने के बाद कहा था कि चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी संकल्पों को उनकी सरकार पूरा करेगी, जिनमें समान नागरिक संहिता का एक प्रमुख संकल्प भी शामिल है। CM Face BJP Dhami : ये भी पढ़ें:- बीरभूम नरसंहार में सनसनीखेज खुलासा, आग लगाने से पहले बुरी तरह मारा था, ममता दीदी ने जाना पीड़ितों का दर्द जल्द गठित होगी विशेषज्ञों की टीम Uttarakhand Uniform Civil Code: सीएम धामी ने कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जल्द विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी और राज्य भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि, चुनाव प्रचार के दौरान धामी ने वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आने पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, कानून विशेषज्ञों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों सहित अन्य हितधारकों की एक समिति का गठन किया जाएगा, जो प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करेगी और अब बुधवार को उत्तराखंड के फिर से सीएम बनने के बाद धामी अपने वादे को पूरा करते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें:- Bihar : विधवा बहन को हुआ मौसेरे भाई से प्यार, कहा-नहीं माने घरवाले तो धर्म परिवर्तन के लिए तैयार…
Published

और पढ़ें