ताजा पोस्ट

देवों की भूमि उत्तराखंड में तबाही के बादलों ने बरपाया कहर, 34 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिवार को 4 लाख का ऐलान

Byदिनेश सैनी,
Share
देवों की भूमि उत्तराखंड में तबाही के बादलों ने बरपाया कहर, 34 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिवार को 4 लाख का ऐलान
देहरादून | Uttarakhand Heavy Rain: देवों की भूमि उत्तराखंड में फिर से तबाही के बादलों ने कहर बरपाया है। आसमानी आफत ने फिर से उत्तराखंड के लोगों का चेन छिन लिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश से अबतक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग लापता बताए गए हैं। लगातार बारिश के कारण फिर से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ों से गिरते हुए मलबे में कई मकान ढह गए हैं और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। राज्य के कई इलाकों का आपसी संपर्क टूट गया है। ये भी पढ़ें:- हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ को मिली एमसीसी की मानद आजीवन सदस्यता मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये का ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राज्य के अधिकारियों को बचाव कार्यों में तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने राज्य हो रही मूसलाधार बारिश से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में कोरोना से सबसे बड़ी राहत, आज नहीं मिला एक भी नया संक्रमित, एक्टिव केस भी सिर्फ 38 बचे बचाव राहत में जुटेंगे हेलीकाॅप्टर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बादल फटने और भूस्खलनों के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि, सेना के तीन हेलीकॉप्टर राज्य में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं। Monsoon Latest Update फिर से चारधाम यात्री उत्तराखंड में कोरोना की वजह से बंद रही चारधाम की यात्रा बड़ी मुश्किल से तो शुरू हो पाई थी लेकिन अब कुदरत की मार के बाद यात्रा को फिर बंद करना पड़ा है। चारधाम यात्रियों से अपील की गई हैं, वे जहां हैं वहीं रुक जाएं और मौसम में सुधार होने से पहले अपनी यात्रा शुरू न करें। इसी के साथ चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के जिला मजिस्ट्रेट से चारधाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए तीर्थयात्रियों की देखभाल करने के निर्देश दिये गये है।
Published

और पढ़ें