ताजा पोस्ट

राहुल से मुलाकात बाद माने हरीश रावत

ByNI Desk,
Share
राहुल से मुलाकात बाद माने हरीश रावत
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी आलाकमान से नाराजगी जताने के एक दिन बाद ही मान गए हैं और उन्होंने कांग्रेस के गीत गाने फिर शुरू कर दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया था कि पार्टी आलकमान ने उनके रास्ते में कई तरह की बाधाएं खड़ी कर दी हैं। इसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी और पार्टी के दूसरे नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक से साफ तौर पर खुश नजर आ रहे रावत ने कहा कि आलाकमान से मिलने से बाद अब कोई शिकायत नहीं है। harish rawat rahul gandhi शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद रावत रावत ने कहा कांग्रेस के गीत गाने का संकल्प किया और कहा है कि उनकी जिंदगी उत्तराखंड खंड के लिए है। उन्होंने कहा- हम कांग्रेस के गीत गाएंगे और उत्तराखंड पर जिंदगी लुटाएंगे। रावत ने कहा- उत्तराखंड के प्रस्तावित चुनाव के लिए हमारे नेता राहुल गांधी के साथ सभी की बैठक हुई थी, इसमें मुझे चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि राज्य में मुख्यमंत्री के दावेदार पर कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन इससे रावत निराश नहीं हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- कांग्रेस में यह विशेषाधिकार हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष के पास रहा है, वे बाद में नेता तय करते हैं। हरीश रावत ने कहा- मेरे हर कदम से भाजपा का नुकसान होता है। हाईकमान से मिलने के बाद अब कोई शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चुनाव के दौरान मैं कांग्रेस पार्टी का चेहरा रहूंगा।
Published

और पढ़ें