ताजा पोस्ट

Vaccination : दिल्ली के पास कोरोना वैक्सीन ख़त्म, सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से और वैक्सीन देने का अनुरोध किया

ByNI Desk,
Share
Vaccination : दिल्ली के पास कोरोना वैक्सीन ख़त्म, सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से और वैक्सीन देने का अनुरोध किया
New Delhi | दिल्ली सरकार के पास Corona vaccine नहीं है। सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी से vaccine मांगी है। कंपनी द्वारा vaccine उपलब्ध कराने के बाद ही दिल्ली में व्यापक स्तर पर Vaccination किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक वैक्सीनेशन (Vaccination) की तैयारियां की जा चुकी हैं लेकिन अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर कहा कि अभी हमारे पास vaccine नहीं है। इसके लिए हमने कंपनी से अनुरोध किया है। कंपनी जैसे ही vaccine दे देती है, हम सभी को vaccine लगाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं, लेकिन उसके लिए vaccine का उपलब्ध होना जरूरी है। अभी हमारे पास vaccine नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि vaccine का उत्पादन बहुत अधिक नहीं है। जैसे ही कंपनियां हमें एक शेड्यूल दे देती हैं कि कितनी-कितनी vaccine कब-कब देंगी, तो हम तुरंत Vaccination शुरू कर देंगे। इसे भी पढ़ें :-कोरोना का कहर : चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi government) की तैयारी पूरी है। कंपनियों से vaccine मिलते ही हम सभी को vaccine लगाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। दिल्ली में सब कुछ पारदर्शी है। हम कभी भी कोई बात नहीं छिपाते हैं और आगे भी नहीं छिपाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि Corona की संक्रमण दर में आ रही गिरावट से Delhi में कोविड के काबू में आने को लेकर उम्मीद की एक किरण नजर आई है। चार दिन पहले तक संक्रमण दर 35 फीसद से अधिक थी, जो अब 31.76 फीसद पर आ गई है। चार दिन पहले तक दिल्ली में जो सकारात्मकता दर 35 फीसद से अधिक चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह दर बढ़ कर 40 से 45 फीसद तक पहुंच जाएगी। लेकिन अब Corona संक्रमण दर थोड़ा कम हो रही है और अब यह 31.76 फीसद है। इसे भी पढ़ें :-IPL-14 : परिवार के Kovid-19 के सम्पर्क में आने के बाद अंपायर नितिन मेनन IPL से हटे सत्येंद्र जैन ने Corona की मौजूदा हालात को ग्राफ के जरिए समझाते हुए कहा कि पिछले डेढ़ महीने में संक्रमण दर लगातार ऊपर ही जा रही थी, लेकिन अब यह दर नीचे की ओर आनी शुरू हो रही है। इस वजह से आशा की एक किरण नजर आ रही है और ऐसा लग रहा है कि शायद अब संक्रमण दर धीरे-धीरे कम होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में Corona की जांच की संख्या कम होने के सवाल पर कहा कि Lockdown की वजह से टेस्ट कराने के लिए लोग कम आ रहे हैं। पहले हमारे जितने भी अस्पताल और डिस्पेंसरी थे, वहां पर टेस्ट किए जा रहे थे। अब Lockdown की वजह से वहां पर टेस्ट थोड़ा कम हो गया। लोगों की भीड़ आनी कम हो गई है, इसलिए जांच की संख्या कम लग रही है, अन्यथा जो भी लोग जांच कराने के लिए आ रहे हैं, उन सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसे भी पढ़ें :-Lalu Yadav : आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे लालू, समर्थकों में उत्साह
Published

और पढ़ें