लाइफस्टाइल/धर्म

अब बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने वॉट्सऐप पर करें कोरोना वैक्सीन का स्लॉट बुक, जानें पूरी प्रक्रिया..

Share
अब बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने वॉट्सऐप पर करें कोरोना वैक्सीन का स्लॉट बुक, जानें पूरी प्रक्रिया..
दुनिया भर में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। भारत की अगर बात करें तो दूसरी लहर पर काबू पाने में सफल रहें तो केवल वैक्सीनेशन की मदद से। वैक्सीन लेने के लिए अबतक कोविन पोर्टल पर वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन या स्लॉट बुक करते थे। जिसमें कई बार स्‍लॉट खाली मिलने का इंतजार करना पड़ता था। इसे लेकर अब नया अपडेट आया है जिसमें सरकार ने स्‍लॉट बुकिंग को और आसान बना दिया है। अब लोग वॉट्सऐप से भी टीकाकरण के लिए स्‍लॉट बुक कर सकेंगे। वॉट्सऐप के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी फेसबुक ने स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों को वैक्‍सीनेशन स्‍लॉट की बुकिंग के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर दी है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक सुविधा के एक ( vaccine book on whatsapp ) नए युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब मिनटों में अपने फोन पर आसानी से कोविड 19 वैक्सीन का स्लॉट बुक करें.. also  read: बिहार के एक व्यक्ति ने रक्षाबंधन पर अपनी भक्ति व्यक्त करने के लिए सांपों को राखी बांधने की कोशिश की, बदले में सांपों ने भी दिया उपहार 

सीईओ विल कैथकार्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसी के साथ ही वाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट ने भी इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा कि हम भारत सरकार व स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय से साझेदारी कर रहे हैं। इससे लोगों को वॉट्सऐप के जरिये वैक्‍सीनेशन के लिए स्‍लॉट बुक कराने कर सुविधा मिलेगी। उनका कहना है कि वैक्‍सीनेशन स्‍लॉट बुक करने के साथ ही लोग इसी प्‍लेटफॉर्म के जरिये अपना कोविड 19 वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्‍होंने जानकारी दी है कि 30 लाख भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। ( vaccine book on whatsapp )

स्‍लॉट बुकिंग के लिए वाट्सऐप पर करें ये काम ( vaccine book on whatsapp )

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर माईजीओवी कोरोना हेल्‍पडेस्‍क का नंबर 9013151515 सेव कर लें.
  2. इसके बाद सेव किए गए इस नंबर पर वॉट्सऐप से अंग्रेजी में Book Slot लिखकर भेजें.
  3. इसके बाद एसएमएस के जरिये प्राप्‍त 6 अंकों का ओटीपी इसमें डालें.
  4. वॉट्सऐप चैट के दौरान ही अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की डेट, लोकेशन, पिन कोड और वैक्‍सीन का प्रकार चुन लें.
  5. इसके बाद अपने स्‍लॉट को इसी चैट के दौरान कंफर्म कर लें और तय तारीख को टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्‍सीन लगवा लें.
Published

और पढ़ें