nayaindia Another Stone Pelting on Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर पथराव
ताजा पोस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर पथराव

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर एक फिर हुआ पथराव (Stone Pelting) की घटना सामने आई है। ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटने की वजह से गुरुवार को निर्धारित प्रस्थान समय 4 घण्टे देरी से रवाना हो पाई। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) -सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में पथराव की यह तीसरी घटना है। पथराव की वजह से सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन विशाखापट्टनम स्टेशन (Visakhapatnam Station) से रखरखाव के लिए कोच केयर सेंटर जा रही थी, तभी उसपर पथराव किया गया। वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर बताया कि बुधवार को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था।

ये भी पढ़ें- 

बदमाशों द्वारा पथराव के कारण सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इससे पहले जनवरी में भी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान ही पथराव हुआ था। विशाखापट्टनम में कांचरापलेम के पास वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) अनूप कुमार सेतुपति (Anoop Kumar Sethupathi) ने के अनुसार घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा हैं। आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें