ताजा पोस्ट

वरवर राव को नियमित जमानत मिली

ByNI Desk,
Share
वरवर राव को नियमित जमानत मिली
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले और नक्सली साजिश से जुड़े मामले में गिरफ्तार कवि और सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव को नियमित जमानत मिल गई है। अदालत ने स्वास्थ्य खराब होने के आधार पर उनको जमानत दी। मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए के विरोध के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने उनको नियमित जमानत दी। वरवर राव अभी अंतरिम जमानत पर हैं, जिसे अदालत ने रद्द करने की बजाय उसे नियमित जमानत में तब्दील कर दिया। जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की एक पीठ ने कहा कि कवि व सामाजिक कार्यकर्ता राव का स्वास्थ्य अभी उतना बेहतर नहीं हुआ है कि उन्हें दी गई अंतरिम जमानत वापस ले ली जाए। राव अभी चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत पर हैं। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि हालांकि मामले में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है, लेकिन कुछ आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए मौजूदा मामला अदालत के समक्ष नहीं लाया गया है। पीठ ने कहा- याचिकाकर्ता के स्वास्थ्य में अभी इतना सुधार नहीं हुआ है कि उन्हें पहले दी गई जमानत वापस ले ली जाए। अदालत ने आगे कहा- परिस्थितियों पर पूरी तरह गौर करने के बाद हमारा मानना है कि याचिकाकर्ता चिकित्सकीय आधार पर जमानत का हकदार है। खराब स्वास्थ्य के आधार पर स्थायी जमानत की उनकी अपील को बंबई हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके खिलाफ वरवर राव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। गौरतलब है कि राव को 28 अगस्त 2018 को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।
Tags :
Published

और पढ़ें