एटा | देश में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों के दौरान इन दिनों अजीबोगरीब मामले सुनने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक दुल्हन से शादी करने के लिए दो बरात पहुंच गई. एक दूल्हे को दुल्हन ने वरमाला पहनाया तो दूसरी बारात के साथ आए दूल्हे के साथ दुल्हन की शादी करा दी गई और विदाई कर ले गया. इस पूरे प्रकरण के बाद पहले आई बारात और दूल्हे ने थाने में वधू पक्ष के खिलाफ शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही है पूछताछ
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वधू पक्ष लगातार अपनी बेटी की शादी के नाम पर पैसों की ठगी कर रहा था. कुछ गांव वालों का कहना है कि अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने कई लोगों को ठगा था और उनसे मोटे पैसे लिए थे. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस भी गांव के दूसरे लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि वधू पक्ष ने पहले भी कई परिवारों को अपनी बेटी की शादी का लालच देकर उनसे पैसों की ठगी की है. पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि शादी के दिन पहुंची दोनों बरातियों से भी क्या उन्होंने पैसों की ठगी की है. बता दें कि लड़की के घर वाले पैसों की ठगी की बात को सिरे से इनकार रहे हैं, उनका कहना है कि पहले जो बरात उनके द्वार पहुंची थी, उससे उन्होंने पहले ही शादी तोड़ने का फैसला कर लिया था.
इसे भी पढ़ें-
गांव में चर्चा का विषय बनी ये शादी
पूरे गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव वाले भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि शादी वाले दिन एक नहीं बल्कि 2 बारातें आई थी. साथ ही गांव वालों का यह भी कहना है कि वरमाला किसी और दूल्हे के सर डाली गई थी जबकि विदाई कोई और ही दूल्हा करा कर ले कर गया. यहां यह बताना जरूरी है कि दुल्हन अभी दूसरी बारात के साथ आए दूल्हे के साथ विदा होकर उसके घर जा चुकी है. पुलिस और दुल्हन को एक बार फिर वापस बुलाना चाह रही है ताकि इस संशय से पर्दा उठ सके.
इसे भी पढ़ें-