ताजा पोस्ट

केंद्रीय मंत्री पर वरुण का निशाना

ByNI Desk,
Share
केंद्रीय मंत्री पर वरुण का निशाना
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल कर मार डालने की घटना को लेकर भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी पार्टी को निशाना बनाया है। दो अक्टूबर को हुई घटना के बाद से ही वे इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन रविवार को उन्होंने इस घटना के आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के एक बयान को लेकर निशाना साधा। लखीमपुर की घटना को खालिस्तानी साजिश बताने के केंद्रीय मंत्री के बयान पर वरुण ने निशाना साधा। varun gandhi modi government

Read also मोदी विरोधियों को शाह ने दिया जवाब

वरुण गांधी ने मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि यह घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश थी। इससे पहले उन्होंने इस घटना को हत्या करार देते हुए जवाबदेही की मांग की थी। बहरहाल, वरुण ने रविवार को ट्विट किया- लखीमपुर खीरी कांड को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल एक अनैतिक और झूठी कहानी है, बल्कि उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है, जिन्हें ठीक होने में एक पीढ़ी लग गई। हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर सियासी फायदे को नहीं रखना चाहिए। Lakhimpur Kheri Varun Gandhi :

Read also कोरोना से जंग में जीत की ओर भारत, लगाई गई 95 करोड़ वैक्सीन डोज, तय समय से पहले ही पार होगा 100 करोड़ का आंकड़ा

बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वारदात का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। वरुण ने कहा- प्रदर्शन करने वाले किसानों का वर्णन करने के लिए खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करना न केवल तराई के उन गौरवशाली बेटों की पीढ़ियों का अपमान है, जिन्होंने हमारी सीमाओं पर लड़ाई लड़ी और खून बहाया है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए भी बेहद खतरनाक है।
Published

और पढ़ें