ताजा पोस्ट

वसुंधरा ने मुकुंदरा में शावकों के जन्म लेने पर जताई खुशी

ByNI Desk,
Share
वसुंधरा ने मुकुंदरा में शावकों के जन्म लेने पर जताई खुशी
कोटा। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 के दो शावकों के जन्म देने पर खुशी जताई है। वसुंधरा राजे ने कोटा के पगमार्क फाउंडेशन के अध्य्क्ष देवव्रत सिंह हाडा से फोन पर बातचीत करते हुए इस मामले में और अधिक सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया ताकि वन्य जीव संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। उन्होंने हाडा से कहा कि अब ये आप लोगों की जिम्मेदारी है कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में यह टाइगर एवं उनके शावकों को संभाल कर रखा जाए और उनके संरक्षण एवं स्वतंत्र विचरण में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए। इस पर श्री हाड़ा ने कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व सहित अन्य वन्यजीवों और वनों के बचाव एवं उनकी सुरक्षा के लिए पगमार्क फाउंडेशन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बाघिन एमटी-2 को रणथंभौर नेशनल पार्क से 18 दिसंबर 2018 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया था और वह गत एक जून को अपने दो शावकों के साथ नज़र आई।
Published

और पढ़ें