राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हनुमान जयंती पर चौकसी के निर्देश

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर शोभायात्राओं के दौरान हुई घटनाओं और सांप्रदायिक दंगों को देखते हुए केंद्र सरकार ने हनुमान जयंती के मौके पर सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए जारी परामर्श में उनको सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने  और सावधानी बरतने को कहा है। बुधवार को सभी राज्यों के लिए जारी एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कहा कि हनुमान जयंती पर शांति बनी रहे, इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखें। मंत्रालय ने कहा है कि हर ऐसी चीज पर नजर रखी जाए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। हनुमान जयंती गुरुवार, छह अप्रैल को है।

उधर, हिंसा प्रभावित पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को बंगाल सरकार को हनुमान जयंती के मामले में निर्देश दिए। हाई कोर्ट ने कहा- अगर आपके पास पुलिस कम है तो आप केंद्र से फोर्स मांगिए। और केंद्र सरकार भी तुरंत आपकी अपील पर कदम उठाए। हमें लोगों की सुरक्षा करनी है। अदालत ने कहा- मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई भी राजनीतिक व्यक्ति या कोई नेता या आम आदमी गुरुवार को मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर जनता या मीडिया के सामने कोई बयान नहीं देगा।

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा- आप शोभायात्रा के रास्तों पर बैरिकेड्स लगाइए। पुलिस शांति मार्च निकाल सकती है ताकि लोगों को यह लगे कि वह सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हिंसा हुई थी। इसके बाद तीन दिनों तक इन राज्यों के कुछ इलाकों में तनाव बना रहा था। सबसे ज्यादा बिहार और बंगाल प्रभावित हुआ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें