ताजा पोस्ट

केरल में बंद के दौरान हिंसा

ByNI Desk,
Share
केरल में बंद के दौरान हिंसा
तिरुवनंतपुरम। केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के ठिकानों पर हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की छापेमारी के खिलाफ आयोजित बंद के दौरान शुक्रवार को कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुईं। पीएफआई की ओर से आयोजित बंद के दौरान संगठन के कार्यकर्ता हिंसक हो गए। उन्होंने राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम में कई सरकारी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पीएफआई के बंद की वजह से कांग्रेस ने शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा स्थगित रखी, जिसकी भाजपा ने आलोचना की है। बहरहाल, एक जगह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस के कार्यायल पर पेट्रोल बम भी फेंका गया। हालांकि, इसमें किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक, कोल्लम में मोटरसाइकिल सवार पीएफआई कार्यकर्ताओं ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया। राजधानी तिरुवनंतपुरम में हिंसा करने वाले पीएफआई के पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस बीच केरल हाई कोर्ट ने राज्य में बंद आयोजित करने और पीएफआई नेताओं के प्रदर्शन का स्वत: संज्ञान लिया। केरल हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोई भी बिना अनुमति के बंद नहीं बुला सकता है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि गिरफ्तारियों के बाद ऐसा प्रदर्शन ठीक नहीं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 15 राज्यों में गुरुवार को एनआईए और ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने पीएफआई के एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
Tags :
Published

और पढ़ें