नई दिल्ली | IND vs AUS Test Series 2023: नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को चित करने के बाद रोहित एंड कंपनी गुरूवार से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है। जहां टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं वहीं पिछले टेस्ट में असफल रही भारत की रन मशीन यानि हमारे विराट कोहली लॉन्ग-ड्राइव का मजा ले रहे हैं।
IND vs AUS Delhi Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही इस 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में पारी और 132 रनों से बुरी तरह से हराया था। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के घायल कंगारू दिल्ली में भारत के आमने-सामने होंगे।
कल होने वाले इस मैच से पहले जहां चेतेश्वर पुजारा बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे थे वहीं विराट कोहली लॉन्ग ड्राइव का मजा लेते दिखाई दे रहे है। विराट कोहली ने खुद की एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें वे अपनी पुरानी यादें ताजा करते दिख रहे हैं। विराट कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। इस दौरान उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है और टीम इंडिया की जर्सी भी। इस तस्वीर के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है कि, दिल्ली में स्टेडियम के लिए लॉन्ग ड्राइव, वो भी बरसों बाद.. पुरानी यादें ताजा हो गईं….
IND vs AUS Test Series 2023: आपको बता दें कि, दिल्ली का कोटला मैदान उनका घरेलू मैदान है। विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से ही की थी। इसी के साथ कोहली ने पिछली बार टेस्ट मैच में दोहरा शतक भी यही जमाया था। अब ऐसे में लोगों को उनसे एक बार फिर काफी उम्मीदें है कि, वो पिछला करिश्मा फिर से दोहराएंगे।