नई दिल्ली | Jahangirpuri Violence : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दिन जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बिना परमिशन शोभा यात्रा निकालने पर वीएचपी नेता प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है।
कल दर्ज हुआ था मामला
Jahangirpuri Violence : जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने 17 अप्रैल को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें पुलिस का दावा है कि शोभायात्रा बगैर पुलिस परमिशन के निकाली गई थी।
दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में आज कुल 7 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/16a0GFtVDs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
ये भी पढ़ें:- नासिक में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बड़ा फैसला, कमिश्नर ने दिया ये आदेश, नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई
आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड बढ़ी
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड को रोहिणी कोर्ट ने और बढ़ा दिया है। इसी के साथ पुलिस ने जहांगीपुरी हिंसा मामले में उन सभी खबरों को भी गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा है कि जहांगीरपुर की मस्जिद में कुछ लोगों ने भगवा झंडा फहराने की कोशिश की थी। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाने के लिए अफवाहें फैला रहे है। ऐसे में उन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में रोहिणी कोर्ट में आज पेश किए गए 4 और आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
ये भी पढ़ें:- वडोदरा में मामूली विवाद ने पकड़ा तूल, दो समुदाय आमने सामने, पत्थरबाजी में कई घायल, वाहनों में तोड़फोड
अबतक 23 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
Jahangirpuri Violence : पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को पकड़ा है। उनमें से 8 लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने कहा है कि, इस हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर 4 फॉरेंसिक टीमों ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं। हिंसक झड़पों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। इस सिलसिले में 14 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल जानकारी के विश्लेषण के माध्यम से सभी तरीके से जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:- Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरेंडर करें