nayaindia मोदी के सम्बोधन में कोरोना से जुड़े ज्वलंत मुद्दे गायब: येचुरी - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

मोदी के सम्बोधन में कोरोना से जुड़े ज्वलंत मुद्दे गायब: येचुरी

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की आलोचना करते हुए कहा है कि इस संबोधन में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबंधित ज्वलंत मुद्दों के बारे में कोई बात नहीं की गई और 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

येचुरी ने मोदी के कल रात के संबोधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि देश के गरीबों मजदूरों के लिए उनके पास क्या ठोस योजनाएं है जो रोज सड़कों पर पैदल जा रहे हैं। उन्होंने अपने घरों की ओर लौटने वालों को ट्रेन से मुफ्त में घर पहुंचाने के बारे में एक शब्द नहीं बोला और न हीं उन लोगों के राशन-पानी के बारे में कोई बात कही, जो भूखे हैं।

माकपा नेता ने कहा कि मोदी ने अपने आर्थिक पैकेज में पहले से वित्त मंत्रालय तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित अन्य पैकेज और आर्थिक सहायताओं को भी समेट लिया है, इसलिए जब तक इस पैकेज का विस्तृत विवरण नहीं मिलता है, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए था कि गरीबों और मजदूरों को मुफ्त अनाज देते ताकि वे भूखे न मरे पर उनके संबोधन में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। येचुरी ने कहा कि देश की जनता उनसे यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि वह कुछ ऐसी घोषणा करेंगे जिनमें कुछ ठोस बातें होंगी।

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की बात की जो हमारे संविधान के मूलभूत सिद्धांतों में शामिल है। हम इतने वर्षों से जो आगे बढ़े हैं, उसमें आत्मनिर्भर होने की बात शामिल है इसलिए मोदी ने जो बात कही है, उनमें नया कुछ क्या है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
प्रजातंत्र के तीनों अंग विलुप्ति के कगार पर…?
प्रजातंत्र के तीनों अंग विलुप्ति के कगार पर…?