समाचार मुख्य

बिहार में 54 फीसदी मतदान

ByNI Desk,
Share
बिहार में 54 फीसदी मतदान
पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोरोना वायरस की महामारी और नक्सली खतरे के बावजूद लोग घरों से निकले और उम्मीद से ज्यादा मतदान किया। शाम छह बजे तक हुए मतदान के आधार पर चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण की 71 सीटों पर 53.54 फीसदी मतदान हुआ था। कई जगह छह बजे के बाद भी मतदान जारी था इसलिए अंतिम आंकड़ा आने तक मतदान का प्रतिशत कुछ बढ़ सकता है। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.75 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार शाम छह बजे तक जो आंकड़ा आया है वह पिछले चुनाव के मतदान से एक फीसदी के करीब कम है और 2010 के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा है। बहरहाल, चुनाव आयोग ने बताया है कि 71 में से 57 विधानसभा सीटों पर 50 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। पांच सीटों पर 60 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 59.57 फीसदी वोटिंग बांका जिले में हुई है, जबकि सबसे कम 47.36 फीसदी वोटिंग मुंगेर में हुई है। विधानसभा की बात करें तो धौरैया में सबसे ज्यादा 62.50 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 43.8 फीसदी वोटिंग संदेश विधानसभा में हुई है। बुधवार को जिन सीटों पर मतदान हुआ उन 71 में से चार सीटों पर मतदान तीन बजे ख़त्म हो गया था, जबकि 26 सीटों पर शाम चार बजे और पांच सीटों पर मतदान शाम पांच बजे ख़त्म हो गया था। बाकी 36 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ। मतदान के दौरान भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में खूनी झड़प हुई। इसमें छह लोग घायल हुए और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां के वोटर अपने इलाके में सड़क और स्कूल नहीं बनने से नाराज हैं। मतदान के दौरान कुल 159 लोग हिरासत में लिए गए और 43 वाहन जब्त हुए। मुंगेर में ईवीएम की खराबी के कारण मतदान सही समय पर नहीं हुआ, वहां देर शाम तक कई केंद्रो पर मतदान जारी रहा था।
Published

और पढ़ें