ताजा पोस्ट

योगी के बयान पर लोकसभा से वाकआउट

ByNI Desk,
Share
योगी के बयान पर लोकसभा से वाकआउट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में विवाद हुआ। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को लोकसभा से वॉकआउट किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से कहा था- अगर आप इस बार चूक गए, तो पांच साल का प्रयास धुल जाएगा। यूपी को कश्मीर, केरल या बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी। LokSabha on Yogi statement इस बयान को लेकर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई। विभिन्न दलों के सदस्य अपनी सीटों से उठकर खड़े हो गए। योगी की टिप्पणी के विरोध में आसन के पास पहुंच गए। केरल कांग्रेस के सांसदों ने टिप्पणी को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने विरोध करने वाले सदस्यों को अपनी-अपनी सीटों पर वापस जाने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, डीएमके और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। Read also मोदी के आगे जीतना फिर भी मुश्किल! कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस तरह की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। 31 जनवरी से शुरू हुए संसद के मौजूदा सत्र के दौरान यह पहला मौका है, जब लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विरोध प्रदर्शन हुआ। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में योगी आदित्यनाथ ने कहा था- आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में जिन-जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है, वे सब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि एक बार सरकार आने दीजिए। आप सावधान रहिए। आप चूके, तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।
Published

और पढ़ें