ताजा पोस्ट

मौसम ने मारी पलटी! देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-दिल्ली में छाए बादल

ByNI Desk,
Share
मौसम ने मारी पलटी! देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-दिल्ली में छाए बादल
नई दिल्ली | Weather Alert: राजस्थान-दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर से पलटी मारी है। मौसम विभाग आज से आगामी तीन-चार दिन के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ हिमाचल, उत्तराखंड समेत अन्य कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine Tenssion: यूक्रेन में सुने जा रहे धमाके, देशव्यापी आपातकाल की घोषणा, तेजी से आगे बढ़ रही है रूस की सेना पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश Weather Alert:देश के उत्तरी हिस्से के पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर मैदानी भागों पर पड़ने रहा है। इसी के साथ राजस्थान और हरियाणा में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण कई हिस्सों में बारिश की संभावना बन गई है। ऐसे में राजस्थान, हरियाण, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में कहीं कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने तो कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। ये भी पढ़ें:- भारत ने उड़ाई दुश्मन देशों की नींद, देश में पहुंची आसमानी ताकत ‘राफेल’ की एक और खेप कई राज्यों में तीन-चार दिन ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से बादल छाए रहेंगे और 25-26 फरवरी को बारिश की संभावना है। इसी बीच तेज हवाओं का दौर भी बना रहेगा। वहीं, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। जिससे राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी है। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में बारिश होने से फसलों के प्रभावित होने की संभावना है। rain ये भी पढ़ें:- अब तो हद ही हो गई… नाराज जनता को खुश करने के लिए BJP विधायाक मंच पर ही कान पकड़ कर करने लगे उठक-बैठक… ( Watch Video) हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभवाना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में तीन-चार दिन बारिश का अलर्ट है।
Published

और पढ़ें