ताजा पोस्ट

West Bengal Assembly Elections : शाम 4 बजे तक 70.17 फीसदी मतदान,तेज गर्मी के बावजूद मतदाता बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान

ByNI Desk,
Share
West Bengal Assembly Elections : शाम 4 बजे तक 70.17 फीसदी मतदान,तेज गर्मी के बावजूद मतदाता बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह से चल रहा है लोगों की वोट डालने की लम्बी कतारें लगी हुई है अपराह्न चार बजे तक लगभग 70.17 फीसदी मतदान हुआ। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले लम्बी कतारें देखी गईं। तेज गर्मी के बावजूद मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। राज्य में इक्का-दुक्का हिंसा की घटनाओं को छोड़कर अन्य स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। आपको बता दें कि अभी तक कमोवेश मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है, हालांकि कुछ क्षेत्रों से हिंसा की कुछ छिट-पुट घटनाएं सामने आई हैं। इसे भी पढ़ें -Holi 2021: कोरोना से तो अभी प्रभावित , लेकिन देश के इन स्थानों में 100-150 सालों से नहीं मनायी गयी होली तृणमूल ने आरोप लगाया कि वोटिंग मशीनों को कुछ स्थानों पर ‘फिक्स्ड’ किया गया है। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, टीएमसी यह जानती है कि वह Election हार रही है और इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही है। ऐसी शिकायतों के लिए टीएमसी को चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। इससे पहले तृणमूल ने दावा किया कि लोग हमारे हक में मतदान कर रहे हैं लेकिन उनकी वोट वीवीपेट मशीन पर BJP चुनाव चिह्न पर वोट पड़ना दर्शा रही है। इस पर तृणमूल कांग्रेस ने ट्विटर पर Election आयोग पर सवालिया निशान उठाया है कि मतदान के पांच मिनट के भीतर मतदान प्रतिशत कैसे घटकर आधा रह सकता है। इसे भी पढ़ें -Corona infection: दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन, सत्येंद्र जैन ने कहा कोरोना रोकने के लिए ये कोई समाधान नहीं उन्होंने कहा कि यह कैसे हो रहा है। चुनाव आयोग क्या बता सकता है कि मात्र पांच मिनट के अंतराल में मतदान प्रतिशत कैसे घटकर आधा रह सकता है। यह आश्चर्यचकित करने वाला मामला है। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी शीघ्र इसका संज्ञान लें।
Published

और पढ़ें