नई दिल्ली | PM Modi Health ID : प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता को डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की सौगात दी है. इसके तहत देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी मिलेगी. इस हेल्थ आईडी के माध्यम से संबंधित लोगों का स्वास्थ्य ब्यौरा रखा जाएगा. जानकारी मिली है कि PH-DHM इसके लिए एक आसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं. इससे डिजिटल स्वास्थ्य को इकोसिस्टम के अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पोर्टल के परस्पर संचालन को भी मदद मिलेगी. यह पीएम मोदी की भावी योजनाओं में से एक है. इसका ऐलान पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से किया था. बता दें कि फिलहाल PH-DHM को देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है. इसकी मदद से अंडमान और निकोबार दीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव समेत लद्दाख, लक्षदीप, पांडुचेरी में आंकड़े जमा किए जा रहे हैं.
आयुष्मान भारत- डिजिटल मिशन, अब पूरे देश के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस को एक दूसरे से कनेक्ट करेगा। इसके तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी। हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा: PM मोदी pic.twitter.com/S45GMUbNTJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
क्या है PH-DHM
PM Modi Health ID : यह प्रधानमंत्री मोदी के एक ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. जिस तरह सरकार ने जनधन, आधार और मोबाइल ट्रिनिट शुरू की थी उसी तरह PH-DHM लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को एक प्लेटफार्म पर लेकर आएगा. यह जिम्मेवारी सरकार की होगी कि किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा गोपनीयता और निजता का हनन न हो. इस अभियान के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट आसानी से आदान-प्रदान किए जा सकेंगे.
130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, करीब 43 करोड़ जनधन बैंक खाते इतना बड़ा कनेक्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में कहीं नही है। ये डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर राशन से लेकर प्रशासन तक को तेज, पारदर्शी तरीके से सामान्य भारतीय तक पहुंचा रहा है: PM pic.twitter.com/cvsRO3qykx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
सबको मिलेगी हेल्थ आईडी
PM Modi Health ID : पीएम मोदी ने घोषणा कर दी है कि देश के सभी नागरिकों को यह हेल्थ आईडी दी जाएगी. PH-DHM लोगों के स्वास्थ्य खाते के रूप में कार्य करेगी. इसमें व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से साझा किया जा सकेगा. बताया गया है कि इस डाटा का प्रयोग अलग-अलग अस्पतालों और चिकित्सकों के लिए किया जा सकेगा जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी.
मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज़ में होने वाली दिक्कतों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा: PM मोदी pic.twitter.com/h1X7r8RayB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
क्या है यूनिक हेल्थ आईडी
PM Modi Health ID : यूनिक हेल्थ आईडी आधार कार्ड के जैसा ही एक 14 अंकों का रैंडम अंकों का समूह होगा. इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति का है इस रिकॉर्ड देखा जा सकेगा. मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से डॉक्टर और चिकित्सकों को इस संबंध में जानकारी जुटाने में आसानी होगी.बताया गया ही इसके लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति से मोबाइल नंबर की मदद से इस में रजिस्ट्रेशन करा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने 39वें जन्मदिन से पहले जोधपुर रवाना – देखें तस्वीरें ..
बीते सात वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है: PM मोदी pic.twitter.com/DFop5i9Cdm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
क्या होगा फायदा
PM Modi Health ID : आम लोगों को इससे कई तरह के फायदे होंगे. कई बार देखा जाता है कि मरीज पुरानी हेल्थ रिपोर्ट खो देते हैं जिस कारण इलाज में परेशानी होती है. अब डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में पुराने से पुराने रिपोर्ट में सुरक्षित रखे जा सकेंगे. इसके साथ ही इलाज में पेपर वर्क रसीद जैसे झंझट खत्म हो जाएंगे. सारे रिकॉर्ड मोबाइल में सेव होंगे जिससे इलाज आसान होगा. इसे डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने से लेकर फीस लेन देन तक की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- Delhi : सड़क पर लगी गाड़ियों की कतारें, जाम से परेशान हुए लोग… (Watch Video )