ताजा पोस्ट

कोवैक्सीन को डब्लुएचओ की मंजूरी!

ByNI Desk,
Share
कोवैक्सीन को डब्लुएचओ की मंजूरी!
नई दिल्ली। भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल सकती है। डब्लुएचओ की मंगलवार को होने वाली अहम बैठक में इसे मंजूरी दिए जाने की संभावना है। इस बारे में कंपनी ने वैक्सीन से जुड़ा सारे डाटा डब्लुएचओ को दे दिया है। कंपनी के साथ साथ भारत सरकार को भी उम्मीद है की बैठक में इस बारे में कोई फैसला हो जाएगा। WHO Approved for Covaccine

Read also किसानों का प्रदर्शन, आंदोलन के 11 महीने

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक वैक्सीन को डब्लुएचओ की इमरजेंसी इस्तेमाल वाली वैक्सीन की सूची में शामिल करने के लिए अब तक कई बार अलग अलग डाटा और डॉक्यूमेंट मांगे थे जो कंपनी ने दे दिया है। तभी कंपनी के प्रमुख डॉ. कृष्णा एला को भी उम्मीद है कि डब्लुएचओ की मंजूरी मिल जाएगी। पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया था कि 26 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को विश्व स्तरीय इमरजेंसी इस्तेमाल की सूची में शामिल करने पर फैसला होगा। WHO Approved for Covaccine

Read also समीर वानखेड़े की जांच होगी

केंद्र सरकार को भी उम्मीद है की मंगलवार की बैठक में कोई सकारात्मक फैसला हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि डब्लुएचओ की अपनी एक प्रक्रिया है। पहले इसे टेक्निकल कमेटी देखती है उसके बाद दूसरी कमेटी देखती है। टेक्निकल कमेटी ने पॉजिटिव संकेत दिया है। दूसरी सब कमेटी बैठक कर रही है। भारत में इस वैक्सीन को तीन जनवरी को ही मंजूरी मिली थी।
Tags :
Published

और पढ़ें